बीबीएन में 1841 छात्रों को लगी वैक्सीन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

        शांति गौतम (बीबीएन) 

7 जनवरी। नालागढ़ ब्लॉक में वीरवार को तीसरे दिन 18 स्कूलों में 1841 छात्रों को को- वैक्सीन की पहली खुराक लगाई गई। ऋषि आदर्श विद्यालय ब्राह्मण माजरा 62, शिवालिक स्कूल खरुनी 335, नव ज्योति पब्लिक स्कूल खरुनी 399, शिवालिक पब्लिक स्कूल कृपालपुर 120 , दयाशंकर पब्लिक स्कूल कृपालपुर 82, राउवि डोली 60,राउवि साई चढ़ोग 40, राउवि कोहू 20, रावमापा नवांग्राम 80, राउवि पल्ली व मलेनी 80, राउवि मस्तानपुरा 59, रावमापा झाड़ माजरी 139, एसेंट पब्लिक स्कूल छातीपुरा 42,

आदर्श पब्लिक हाई स्कूल झाड़माजरी 59, सरस्वती विद्या मंदिर बद्दी 60, गोल्डन वेली हाई स्कूल चक्का 61, बीएल वमापा बिलांवाली 100 और हिमशिक्षा बद्दी में 43 वैक्सीन लगी। यह जानकारी देते हुए नालागढ़ के खंड चिकित्सा अधिकारी पाठक ने बताया कि अब तक ब्लॉक में 9265 किशोरों को वैक्सीन लग गई है। आज 7 जनवरी को नालागढ़ खण्ड में जिन 18 स्कूलों में टीकाकरण होगा उनमें दून वेली पब्लिक स्कूल पीरस्थान, गुरु नानक पब्लिक स्कूल जगातखाना, आर्यन पब्लिक स्कूल झिड़ी वाला,

अल्पाइन पब्लिक स्कूल चौकी वाला, राजकीय उच्च विद्यालय भियूँखरी, रावमापा लोहारघाट, शिवालिक पब्लिक स्कूल गुलाबपुरा, सुखमणि पब्लिक स्कूल बेरछा, बाल विद्या मंदिर बघेरी, एमपीएसएस स्वारघाट, नव आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल कड़ूआना, सफी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुल्लरवाला, सुशीला सीनियर सेकेंडरी स्कूल वर्धमान, पीसी कैंब्रिज हाई स्कूल चक्का, बीवीएन हाई स्कूल स्वराज माजरा, विवेक इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिलांवाली और किड्जी हाई स्कूल अमरावती शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *