आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम बीबीएन
20 दिसंबर । पंजाब नेशनल बैंक की सहयोगी बीमा कंपनी पीएनबी मेटलाइफ ने रविवार को मस्तानपुरा निवासी स्वर्गीय सोढ़ी राम की विधवा ज्योति रानी को बीमा क्लेम की 50 लाख की राशि अदा कर दी। यह राशि पंजाब नेशनल बैंक नालागढ़ शाखा के मुख्य प्रबन्धक रोताश ने ज्योति रानी को सौंपी। मस्तानपुरा निवासी सोढी राम( 34) पुत्र दौलत राम नालागढ़ ट्रक यूनियन में बतौर कर्मचारी कार्यरत था। करीब दो साल पहले उसने पीएनबी मेटलाइफ की 50 लाख रु की टर्म पालिसी ली थी। अभी उसने साढ़े नौ- नौ हजार की दो सालाना किश्ते ही भरी थी कि 5 फरवरी 2021 को अचानक उसकी मृत्यु हो गयी और अपने पीछे माता पिता के अलावा पत्नी ज्योति और दो बच्चे छोड़ गए थे। जिनमें बेटी 7 साल और बेटा 5 साल का है।
क्योंकि क्लेम की राशि काफी अधिक थी, इसलिए बीमा कम्पनी ने काफी छानबीन की जिसके कारण क्लेम में कुछ समय लग गया लेकिन कंपनी ने इस अवधि के ब्याज का भुगतान भी क्लेम के साथ किया है। ज्योति रानी ने पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक रोताश और बीमा कंपनी के प्रतिनिधि राकेश कुमार का धन्यवाद किया है। जिन्होंने इस क्लेम को दिलाने में में उनकी काफी सहायता की है। इस अवसर पर मुख्यप्रबंधक रोताश सैनी,मेटलाइफ के प्रतिनिधि राकेश कुमार के अलावा वरिष्ठ प्रबन्धक सुभागता पाखी, ममता चौहान, ट्रक यूनियन से सुशील कुमार भी उपस्थित थे।