आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। औधोगिक नगर झाड़माजरी स्थित बायोजेनेटिक उधोग में समाईलेक्ष ग्रुप ऑफ कंपनी द्वारा आयोजित दसवें रक्तदान शिविर में 47 कामगारों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारभ डाक्टर रोहली अग्रवाल ने किया।उन्होंने उपस्थित कामगारों को रक्त के प्रति जागरूक किया तथा कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। कोई भी 18 से 60वर्ष की आयु का स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक तीन माह बाद रक्तदान कर सकता है। एक व्यक्ति द्वारा दान किया गया रक्त चार जरूरतमंद के काम आता है। रक्तदान से शरीर पर कोई फर्क नहीं पड़ता, इसलिए कोशिश करो की रक्तदान जरूर करो, किसी जरूरत मंद की जान बचाने में आपके द्वारा सहायक होगा।
शिविर में रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ की करीब एक दर्जन से अधिक कर्मियों की टीम ने डाक्टर रोहली अग्रवाल के नेतृत्व में यह रक्त एकत्रित किया।
शिविर की जानकारी देते कंपनी के एच आर हेड बाल मोहन शर्मा ने बताया कि शिविर में कंपनी के लोगों ने सहयोग किया। उसके लिए उन्होंने सभी का आभार जताया। इस अवसर कंपनी के चेयरमैन एमबी गोयल, बलबीर ठाकुर, निदेशक विभोर गोयल, बाल मोहन शर्मा, प्लांट हेड गौरव सूद, आनंद शर्मा, उपदेश यादव,अरुण ठाकुर के अलावा अन्य उपस्थित रहे।
इन्होंने ने किया रक्तदान
इस शिविर में उपदेश यादव, पुष्कर, वरुण शर्मा, अनिल, स्वेता, गुरमीत सिंह, सेहजब, बालमोहन, शुभम अवस्थी, राजेश कुमार, चंदन कुमार, नरंजन कुमार, हेम राज, नवीन कुमार, सुदामा पंडित, पवन अत्री, सागर वर्मा, अमिताभ रे, पवन कुमार, शैलेश, विकास राणा, मंजीत सिंह, रवि कुमार, पचनंदन तिवारी, बबूल कुमार दुबे, अजय कुमार, सचिन मिश्रा, दुर्गेश प्रसाद, अनिल प्रकाश, आकाश, रवि हुसैन, लोकेश, जेशविन, महेशावान सिंह, विनीत कुमार, तेग सिंह, प्रसालद शर्मा, विजय, वीरेंद्र सिंह, हितेश कुमार, रोसप्रीत शर्मा, कुलदीप, गगन, ओम प्रकाश आदि ने रक्तदान किया।