बन्दना को दूसरा व तन्नु को मिला तीसरा स्थान
आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। राजकीय महाविद्यालय रामशहर में ” हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत दूसरी गतिविधि “नारा लेखन प्रतियोगिता” करवाई गई। इस में कुल इक्कीस बच्चों ने प्रो. तनु कलसी की देख रेख में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रो शिप्रा, प्रो. सुमन व प्रो. दीपा ने सभी प्रतिभागियों द्वारा लिखे गए नारों का मूल्यांकन कर अपना संयुक्त निर्णय दिया जिसमें मोनिका गर्मा बी-कॉम द्वितीय वर्ष को पहला, बीए द्वितीय वर्ष की कुमारी बन्दना देवी को दूसरा और बीए प्रथम वर्ष की तन्नु शर्मा को तीसरा स्थान हासिल हुआ।
इसी कड़ी में आज शुक्वार 5 अगस्त को महाविद्यालय में निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन प्रो० शिप्रा की देखरेख में होगा। जिसके लिए छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देवा जा रहा है। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो० सतविन्द्र सिंह: संह ने सभी विजेताओं को बधाई दी।