आवाज़ ए हिमाचल
गोपाल दत्त शर्मा,राजगढ़
03 दिसंबर।बीआरसीसी भवन राजगढ़ में विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खण्ड परियोजना अधिकारी राजेन्द्र चौहान ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत की,जबकि खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी राजकुमारी ने विशिष्ठ अतिथी के रूप में मौजूद रही।इस मौका पर बोलते हुए राजेन्द्र चौहान ने कहा कि दिव्यांग दिवस दिव्यांग बच्चो के प्रति करुना , आत्मसम्मान और उनके जीवन को बेहतर बनाने के उदेश्य से मनाया जाता है।उन्होंने सभी बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि ऐसे बच्चो के प्रति सभी को व्यवहार में परिवर्तन लाना चाहिए और ऐसे बच्चो को उनके अधिकारों के प्रती जागरूक किया जाना चाहिए। बीआरसीसी अप्पर प्राईमरी प्रेम चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में राजगढ़ व नौहराधार खण्ड के 51 बच्चो व उनके अविभावको ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान लांग जम्प , हाई जम्प ,चम्मच दोड़ , गायन आदी खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया और सभी विजेता व् प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।इस दौरान राजगढ़ खण्ड के प्राईमरी विद्यालयों के सीएचटी भी उपस्थित रहे।