आवाज़ ए हिमाचल
बिलासपुर, 25 जून। नैशनल हाईवे-205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट के पुलाचड़ के समीप एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई, जिसमें 4 लोग सवार थे जिनको मामूली चोटें आई हैं।
इसी दौरान उधर से खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग का काफिला भी गुजर रहा था। जैसे ही उन्हें हादसे का पता चला तो मंत्री ने अपना काफिला रोका और मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए स्टाफ सहित घायलों को रैस्क्यू करने में मदद की।
बाद में पता चला कि यह दुर्घटनाग्रस्त कार सीएमओ मंडी देवेंद्र शर्मा की है, जोकि जोनल अस्पताल में बतौर सीएमओ कार्यरत हैं। सीएमओ मंडी देवेंद्र शर्मा अपने परिवार संग निजी कार्य के लिए चंडीगढ़ गए हुए थे कि वापसी में पुलाचड़ के पास यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि अचानक पहाड़ी से कार के सामने नीलगाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। सूचना मिलते ही स्वारघाट पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार्रवाई अमल में लाई गई।