आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
05 जनवरी।बिलासपुर पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ छेडी मुहीम में एक और सफलता हाथ लगी है। बिलासपुर पुलिस की एसआईयु टीम ने एएसआई नरेंद्र कुमार की अगुवाई में मंगलवार रात्री को सदर थाने के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान वह हर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ले रहे थे। मंगलवार रात से चली यह नाकाबंदी बुधवार सुबह तक चली और बुधवार सुबह करीब 4 बज कर 15 मिनट पर एक निजी वॉल्वो बस नम्बर PB01B- 0302 आई ।पुलिस ने इस बस को तलाशी लेने के लिए रुकवाया और बस में तलाशी लेने लगे।बस में सीट नम्बर एक पर बैठा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। जब पुलिस ने इस युवक के बैग की तलाशी ली तो उससे 26.11 ग्राम हैरोइन ( चिट्टा ) बरामद हुआ । आरोपी युवक की शिनाख्त धीरेन सेन पुत्र रमेश शमशेर सिंह सेन निवासी वार्ड नं 7 मॉडल टाउन आनन्दपुर साहिब जिला रूपनगर पंजाब उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई ! पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करके एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एसआईयु की इस टीम में एएसआई नरेंद्र कुमार के साथ मुख्य आरक्षी अनिल कुमार , आरक्षी राजेश कुमार तथा आरक्षी मनीष कुमार शामिल थे।