आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
26 मार्च। बिलासपुर जिला में कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उपायुक्त रोहित जम्वाल ने आदेश जारी किए है। आदेशों के अनुसार जिला के विभिन्न क्षेत्रों में नजर रखने तथा आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सैक्टर आॅफिसर/पुलिस सैक्टर आॅफिसर/आॅफिसियल की नियुक्ति की गई है।
आदेशों के अनुसार सब डिवीजन सदर के तहत टाउन में महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र और पीएसआई लेख राज (89880-21438) की नियुक्ति की गई है, बरमाणा में सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सब डिवीजन बैरी तथा एएसआई लक्ष्मण दास पुलिस स्टेशन बरमाणा (82788-85036), चान्दपुर/कन्दरौर/घाघस में उप निदेशक बागवानी, एएसआई राकेश कुमार पुलिस स्टेशन सदर (86290-60498), कोठीपुरा/जामली में सहायक निदेशक मत्स्य तथा एएसआई विजय कुमार पुलिस स्टेशन सदर (94182-60117), ब्रहमपुखर/दयोथ/जुखाला/नम्होल में उप निदेशक कृषि तथा एसआई कर्ण सिंह पीपी नम्होल (94187-94874) की नियुक्ति की गई है।
सब डिवीजन घुमारवीं में टाउन/छत/कपहाड़ा में भू संरक्षण अधिकारी घुमारवीं तथा इस्पेक्टर सुनील दत्त पुलिस स्टेशन घुमारवीं (94184-94153), सब तहसील भराड़ी में बीडीओ घुमारवीं और एएसआई राजकुमार पुलिस स्टेशन भराड़ी (94180-83622), अमरपुर/भगेड़/पनोल में कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग घुमारवीं तथा एएसआई जगदीश चंद पुलिस स्टेशन घुमारवीं (94183-66990), हरलोग/कुठेड़ा/मल्यावर में कार्यकारी अभियंता जल शक्ति विभाग घुमारवीं तथा एएसआई विद्या सागर पुलिस स्टेशन घुमारवीं (94185-12785) की नियुक्ति की गई है।
सब डिवीजन झण्डुता में झण्डुता/ऋषिकेश में बीडीओ झण्डुता और एएसआई चमन लाल पुलिस स्टेशन झण्डुता (85804-99392), कलोल/तलाई में कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग झण्डुता तथा एएसआई राजेश कुमार पुलिस स्टेशन झण्डुता (94184-80597), बरठीं में कार्यकारी अभियंता जल शक्ति विभाग झण्डुता तथा एएसआई हंस राज पुलिस स्टेशन तलाई (70186-99596) की नियुक्ति की गई है।
सब डिवीजन श्री नैना देवी जी में स्वारघाट/गम्बर पुल में बीडीओ स्वारघाट तथा एएसआई रविन्द्र कुमार पुलिस स्टेशन स्वारघाट (94590-04337), श्री नैना देवी जी/कोट में एसडीओ लोक निर्माण विभाग श्री नैना देवी जी तथा एएसआई रूपेन्द्र सिंह पुलिस स्टेशन कोट (94187-92876) की नियुक्ति की गई है।
उन्होंने बताया कि एसडीएम और डीएसपी सम्बन्धित क्षेत्रों के सैक्टर अधिकारी और पुलिस सैक्टर अधिकारियों के प्रभारी होंगे और तहसीलदार/एसएचओ तथा पंचायती राज संस्थाओं व स्थानीय शहरी निकाय के प्रतिनिधि भी अपने क्षेत्राधिकार में कोविड-19 के दिशा निर्देशों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि नियुक्त गए अधिकारी प्रतिदिन अपने सम्बन्धित क्षेत्राधिकार में जाकर कोविड-19 के दिशा निर्देशों की अनुपालना का जायजा लेगें तथा यदि कोई उल्लंघना का मामला सामने आता है तो उसकी रिपोर्ट एसडीएम को देंगे और एसडीएम प्रतिदिन सायं 6 बजे तक समेकित रिपोर्ट उपायुक्त को देंगे।