आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
23 अक्तूबर। सरकारी प्रवक्ता ने कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 23 अक्तूबर को बिलासपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 10 से 2 बजे तक का रहेगा। उन्होंने बताया कि जिला में 23 अक्तूबर को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र भराडी, कुटेडा, हरलोग, हटवाड, प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र कुह माझवाड,
मारहणा, चोखाना, बाड़ी-माझेडवा, बधाघाट, नस्वाल, भापरल, चुराड़ी, भाप्यड, नागरिक चिकित्साल्य मार्कंडेय, सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र पंजगाई, प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र बागी सुंगल, राजपुरा, मलोखर, भजुन, नम्होल, छडोल, उप स्वस्थ्य केन्द्र गुगा भटेड, बैरी, धारटटोह, चरणमोड़, दयोली, चांदपुर-1, बामटा, सलनु, कुड्डी, कोटला, कोठीपुरा, आयुर्वैदिक स्वस्थ्य केन्द्र कन्दरौर, परनाली, नागरिक चिकित्साल्य बरठी सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र झन्डूत्ता, तलाई प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र गेहडवीं, पनौल, ऋषिकेश, कपाह्डा, कलोल, मरोतन, भेडी, उप स्वस्थ्य केन्द्र धराड़ , छत, मलागन, दसलेहडा,
बरसंड, रहियां, बैहना-जट्टां, मुड्खर, बल्ही मलेटा, ग्राम पंचायत अवारी, नागरिक चिकित्साल्य घवाडल प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र स्वारघाट, स्वैहण, सलोआ, टोबा, तरसुह आयुर्वैदिक स्वस्थ्य केन्द्र माकड़ी , जगातखाना समतैहण, कोठी हरियाला, एम्स कोठीपुरा बिलासपुर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौडा में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक लोगों का करोना से बचाव हेतु टीकाकरण होगा। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर मे दोपहर 2 बजे से सांय 7 बजे तक लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।