आवाज़ ए हिमाचल
..अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
27अक्टूबर।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस प्रोग्राम पर मंगलवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में मारकंड सर्कल के सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ,आशा वर्कर व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का यह प्रोग्राम दो नवंबर से 10 नवंबर तक होने जा रहा है, जिसमें आंगनवाड़ी या आशा वर्कर घर-घर जाकर के 1 वर्ष से 19 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाएंगे तथा 1 से 5 साल तक के बच्चों को इस गोली के साथ-साथ विटामिन ए की 2ml खुराक भी पिलाई जाएगी यह कार्य घर-घर जाकर कोविड-19 महामारी के सभी बचाव के तरीकों का अनुपालन करते हुए किया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में बच्चों को दवाई नहीं दी जाएगी,उनको यह दवाई जब उनका कंटेनमेंट जोन डिनोटिफाई किया जाएगा उसके पश्चात दी जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए सदर ब्लॉक मारकड के हेल्थ एजुकेटर विजय कुमारी ने बताया कि सभी आशा वर्कर कार्यकर्ता मुंह पर मास्क लगाकर तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए, बार- बार साबुन व पानी से हाथ धो कर अपने आपको भी इस महामारी से बचाएंगे तथा साथ साथ इस कार्यक्रम को भी पूर्ण रूप से सफल करेंगे। आशा वर्कर के माध्यम से लोगों को भी सहयोग करने के लिए कहा।श्याम लाल स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने सभी कार्यकर्ताओं को रिपोर्टिंग के बारे में विस्तार में बताया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से आए हुए विवेक कुमार ने सभी लोगों को कुष्ठ रोग के बारे में जागरुक किया तथा उनसे यह आग्रह किया कि समुदाय में अगर कोई व्यक्ति जिसके शरीर में दाग धब्बा हो और जिस धब्बे पर सुन्नपन हो अगर ऐसा कोई व्यक्ति समुदाय में पाया जाता है तो उसकी रिपोर्टिंग जरूर करें तथा उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधिकारी के पास जरूर भेजें।