बिलासपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी गोपाल शर्मा का निधन:कांग्रेसी नेताओं ने जताया दुःख

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

..अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

27 अक्टूबर।बिलासपुर के समाजसेवी गोपाल शर्मा का बीती रात निधन हो गया। वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल शर्मा कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। शिमला स्थित आईजीएमसी में उनका ईलाज चल रहा था, उन्होंने अपनी अंतिम सांस आईजीएमसी शिमला में ली। बिलासपुर के कांग्रेस के सशक्त स्तंभ माने जाने वाले गोपाल शर्मा ने हर पद पर ईमानदारी और कत्वर्यनिष्ठा से काम कर जनता के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। बिलासपुर नगर परिषद के अध्यक्ष पर सुषोभित रहे गोपाल शर्मा दो बार वार्ड नंबर-9 से पार्षद भी रहे हैं। जनता की सेवा के लिए दिन रात तत्पर रहने वाले गोपाल शर्मा हर सामाजिक व धार्मिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। ये लैड एंव मौडगेज बैंक के डायरेक्टर पद भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बीएससी मैडीकल ग्रैज्यूएट गोपाल शर्मा सन 1978 से युवा कांग्रेस के महासचिव बने तथा बाद में लंबे समय तक जिला कांग्रेस में भी महासचिव पद पर ईमानदारी से पार्टी की सेवा करते रहे। श्री नयना देवी जी विस क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर, पूर्व सीपीएस एवं विधायक घुमारवीं विस क्षेत्र राजेश धर्माणी,
पूर्व विधायक डा. बाबू राम गौतम, पूर्व विधायक डा. बीरू राम किशोर, पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्षा अंजना धीमान, जिला महासचिव संदीप सांख्यान, पूर्व जिप सदस्य राजेन्द्र ठाकुर, निक्का राम मेहता, हुसैन अली, नईम मोहम्मद, अमरजीत बंगा, आशीष मेहता, अरविंद मेहता,
प्रकाश चंद महाजन, राजेन्द्र ठाकुर, हेम राज ठाकुर, सुनील शर्मा, सुरेंदर पाल दास, सुशील शर्मा, अशोक कुमार, शैलेश कुमार गुप्ता, खुशी राम गर्ग, रविंद्र नाथ भट्टा, विकास भट्टा, राम प्रकाश धीमान, हेम चंद ठाकुर, नन्द लाल राही, अमित शर्मा, मनीश षर्मा, राकेश ठाकुर व अन्य कांग्रेस नेताओं ने दिवंगत गोपाल षर्मा की आत्मा की शांति के लिए ईष्वर से कामना की है। मंगलवार को लुहणु घाट पर स्थित मोक्ष धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *