आवाज़ ए हिमाचल
17 सितम्बर। बिलासपुर में एम्स शुरू होने से पहले कोठीपुरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमीन का दाम एक लाख रुपये प्रति बिस्वा था। गांव में जमीन की कीमत 25 हजार रुपये प्रति बिस्वा थी। अब यहां पर जमीन के दाम आसमान छू रहे हैं।
एम्स के एक किलोमीटर के दायरे में ही 25 हजार से बढ़कर जमीन के दाम 12 लाख प्रति बिस्वा हो गए हैं। बिलासपुर के कोठीपुरा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान 1351 करोड़ की लागत से बन रहा है। इससे पहले ही इस स्थान पर एम्स की कवायद शुरू हो गई थी।
इसके साथ ही यहां की जमीन की मार्केट वेल्यू भी बढ़ने लगी। 2008-10 में जो जमीन 25 से 50 हजार प्रति बिस्वा थी। 2021 तक उसी जमीन के दाम 12 लाख रुपये प्रति बिस्वा मिल रहे हैं।