आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
17 अप्रैल।बिलासपुर पुलिस ने उद्धघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक अशोक कुमार सपुत्र जवाहर लाल वार्ड नंबर 14 नजदीक रेलवे स्टेशन संतोषी माता मंदिर सिरसा हरियाणा ने पुलिस थाना में आकर शिकायत दर्ज करवाई थी कि दिनांक 29 मई 2011 को वे अपने दोस्त सतनाम सिंह की ALTO Car No. HR 25B-8377 में अपनी पत्नी रजनी व दोस्त तथा उनकी पत्नी कुलविंदर कौर चारों घूमने के लिए मनाली गए थे,तथा जब वे एक जून 2011 को घूम कर वापिस अपने घर सिरसा की ओर जा रहे थे तो गंभरोला पुल के उपर करीब 500 मीटर दूरी पर उन्होंने कार को बाईं तरफ मोड़कर खुली जगह पर खड़ा किया। कार को मेरा दोस्त सतनाम ही चला रहा था कार से उतर कर उन्होंने और उनके दोस्त ने शौच किया तथा उनके दोस्त की पत्नी भी कार से उतर कर कच्ची जगह खड़ी हो गई,जबकि उनकी पत्नी कार में ही सोई रही।करीब साढ़े तीन बजे कार अपने आप ही पीछे चलने लगी।उन्होंने आरोप लगाया कि उनके दोस्त ने न तो Hand Break लगाई थी और न ही गाड़ी के पीछे पत्थर लगाया था,जिस कारण कार अचानक से अपनी दिशा को छोड़ती हुई गहरी खाई में गिरी।इस दौरान उनकी पत्नी कुछ दूरी पर खिड़की से नीचे गिर गई, जिसे चोटें आई।यह हादसा कार चालक कि लापरवाही व गलती के कारण हुआ है।पुलिस ने शिकायत कर्ता अशोक की शिकायत पर सदर जिला बिलासपुर में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई गई। मामला न्यायलय में पेश कर आरोपी सतनाम सिंह को न्यायालय द्वारा समन, वारंट,नोटिस जारी हुए,लेकिन आरोपी किसी भी पेशी में हाजिर न हुआ जिसे Ld. JMIC-1st बिलासपुर जिला बिलासपुर द्वारा दिनांक 11-11-2016 को उद्घघोषित अपराधी घोषित किया गया। जिसकी तलाश का जिम्मा PO बिलासपुर को सौंपा गया।जिसकी तलाश PO सैल द्वारा हरियाणा, चंडीगढ़,पंजाब,इत्यादि में कि जाती रही। दिनांक 16-04-2021 को उद्घघोषित अपराधी सतनाम सिहं सपुत्र रणजीत सिंह निवासी गली अनान्द आश्रम नियर अग्रवाल धर्मशाला थाना डबवाली जिला सिरसा हरियाणा को PO सैल प्रभारी दौलतराम मय राकेश कुमार व रविंद्र कुमार के साथ नजदीक ढकोली थाना जिला मोहाली पंजाब से गिरफ्तार किया गया।आरोपी काफी चुस्त चालाक किस्म का आदमी है जो काफी समय से अपने आप को पुलिस से छुपाव हासिल कर रहा था। आरोपी को आगामी कार्यवाही हेतु SHO थाना सदर जिला बिलासपुर के समक्ष पेश कर दिया गया है।