आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
11 जनवरी।पिछले दो दिनों में जिला बिलासपुर के पुलिस कर्मियों में कोविंड संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है तथा मंगलवार शाम तक कोविड से संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या 30 तक पहुंच गई है। संक्रमित कर्मचारियों को तत्काल आइसोलेट किया गया है। संक्रमित कर्मचारियों के प्राइमरी तथा सेकेंडरी कांटेक्ट में आये लोगों की जांच की जा रही है। बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने कर्मचारीयों के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए है।
जिसमें थाना चौकियों में तैनात 100 फीसदी कर्मचारियों को आगामी एक सप्ताह में RTPCR परीक्षण करवाना अनिवार्य होगा। स्थिति सामान्य होने तक केवल आपातकालीन परिस्थितियों में ही अवकाश प्राप्त होगा । सभी थाना / चौकीयों के मुख्य प्रवेश द्वार के पास शिकायतकर्ताओ/ आगंतुओं के लिए शिकायत व एफआईआर दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध होगी तथा किसी भी व्यक्ति को थाना में प्रवेश की आश्यकता नहीं होगी,जिससे थाना व चौकी कर्मचारीयों के संक्रमण से बचाया जा सकेगा ।
सभी कर्मचारी व आधिकारी कर्तव्य निर्वहन के समय एसओपी की पालना सुनिश्चित करेंगे । पुलिस कर्मचारियों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर मास्क व गलब्ज का पहनना अनिवार्य होगा । सभी थाना / चौकी प्रभारीयों को निर्देश दिए गए है कि उपरोक्त आदेशों की शत प्रतिशत अनुपालना अधिनस्थ कर्मचारीयों से सुनिश्चित करवाएं।इसके साथ जो कर्मचारी संक्रमित हो चुके है उन्हें योगा, शारिरिक व्यायाम व साफ सुथरा व पोष्टिक खाना लेने की सलाह दी गई।