आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
13 फरवरी।शिवोहम,म्यूजिक प्रोडक्शन हाउस द्वारा उनकी वेबसाइट पर तांडव नाम के उपन्यास का विमोचन किया गया। तांडव, उपन्यास के कहानीकार एवं लेखक 25 वर्षीय करण शर्मा पंजगाई निवासी ने उपन्यास के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनके द्वारा लिखे गए उपन्यास के साथ हिन्दू धर्म के आराध्य भगवान शिव पर एक एलबम भी निकाली गई है,जोकि शिवरात्रि पर्व पर उनकी वेबसाइट पर रिलीज की जाएगी।उन्होंने कहा कि मनोरंजन के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि किसी वेबसाइट पर उपन्यास के साथ एलबम भी निकाली जा रही है। जिसके संगीतकार जिला बिलासपुर के 21वर्षीय गायक कुमार सम्भव है और 22 वर्षीय गिटार वादक शुभांकर है।लेखक करण शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा लिखा गया तांडव नाम का उपन्यास हिन्दू धर्म के लुप्त होने और ईश्वर की रचना को विध्वंस करने की कोशिश करने वाली मनुष्य जाति पर है, जो स्वयं का अस्तित्व और शुद्ध अखंड चेतना को भूलकर अपना जीवन गलत कृत्यों एवं साधनों को जुटाकर चला रहा है और मन की शांति खोकर तांडव रूपी विचारो में फनसा है और अपनी सकारात्मक ऊर्जा को नाकारात्मक कार्यों में लगा कर स्वयं के अस्तित्व को खत्म करता जा रहा है।