आवाज़ ए हिमाचल
मीना ठाकुर, स्वारघाट(बिलासपुर)
20 नवंबर।चाइल्ड इंडिया फाउंडेशन के आह्वान पर बिलासपुर ज़िला में 14 से 21 नवम्बर तक चाइल्डलाइन 1098 से दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है इसी कड़ी में चाइल्डलाइन बिलासपुर द्वारा ग्राम पंचायत कचौली के गांव बड्डू में स्पून रेस , म्यूजिकल चेयर व फ्रॉग रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इन प्रतियोगिताओं में 11 से 18 साल के कुल 40 बच्चों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक श्याम लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा एसएमसी प्रधान बिट्टू ठाकुर व ग्राम पंचायत कचौली की वार्ड सदस्य रीना विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन बिलासपुर के सदस्यों बाबुराम, सुनीता व बलबीर ने उपरोक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया और बच्चों को चाइल्डलाइन 1098 की जानकारी प्रदान की।
चाइल्डलाइन बिलासपुर के टीम सदस्य बाबु राम ने बताया कि चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत लोगों को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है और आज टीम द्वारा खेल-खेल में बच्चो को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया है।टीम सदस्य सुनीता ने बताया कि चाइल्डलाइन 1098 का मकसद बच्चों के प्रति हो रही हिंसा, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल योन शोषण आदि को रोकना है।