नगर निगम पालमपुर की निर्वाचक नामावली निरीक्षण के लिये उपलब्ध: एसडीएम

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

ब्यूरो,पालमपुर

20 नवम्बर। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम.) नगर निगम पालमपुर ने सूचित किया है कि पालमपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 1 से 15 के की निर्वाचक नामावली हिमाचल प्रदेश नगर निगम निर्वाचन नियम, 2012 के अनुसार तैयार की जा चुकी है और इसकी प्रति उनके कार्यालय, नगर निगम और तहसीलदार पालमपुर के कार्यालय में कार्यालय समय के दौरान निरीक्षण के लिए उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि यदि निर्वाचक नामावली में किसी नाम को सम्मिलित किए जाने के लिए कोई दावा हो या किसी नाम के सम्मिलित किये जाने सम्बन्धी या किसी प्रविष्टि के बारे में कोई आक्षेप हांे तो उस समुचित प्रारूप 4, 5 और 6 में 28 नवम्बर 2020 तक या उससे पूर्व दाखिल किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक ऐसा दावा या आक्षेप पुनरीक्षण प्राधिकारी, आयुक्त नगर निगम पालमपुर को भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसे व्यक्तिगत तौर पर या अभिकर्ता द्वारा प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आक्षेप को 28 नवम्बर से पूर्व पंजीकृत डाक के द्वारा भी भेजा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *