आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
25 नवंबर।हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति के अध्यक्ष कैप्टन बालक राम शर्मा रिटायर्ड ने पत्रकार वार्ता में अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , केन्द्र सरकार रक्षा मंत्रालय और एक सैनिक सीडीएस जनरल विपिन रावत जी से अपील है कि इस प्रस्ताव का पुनर्विचार करें सरकार ने जो प्रस्ताव सैनिकों की सर्विस बढ़ाने व पेंशन कटौती का प्रस्ताव लाया गया है।
उसके लिए हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति व अन्य समितियों और बिलासपुर के सैनिकों ने कड़ा विरोध किया है और किसी वैटरन सैनिकों व सर्विस सैनिकों की बिना अनुमति के प्रस्ताव लाया गया है जो सरकार के इस तरह के प्रस्ताव को वापस लिया जाए और इसमें गंभीरता से विचार करने की जरूरत है पिछली मूलभूत सुविधाओं को न बदली करें इससे सैनिकों पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है,
जिससे सैनिकों का मनोबल पर अस़र पड़ेगा यह सैनिकों से कुठाराघात करने की कोशिश की जा रही है सेना में इतनी लम्बी हार्ड लाईफ़ गुजारना बहुत मुश्किल है,क्योंकि परिवार सगे-संबंधियों से दूर रह कर जिन्दगी जिना इतना आसान नहीं है जितना सोचा समझा जा रहा है भौगोलिक दृष्टि से क्षेत्र व सीमाओं को एक नज़र से देखें पहाड़ों वाला, बर्फीला,- 0 डिग्री सेल्सियस, जंगली, नदी नालों, अति गर्मियों वाला रेगिस्तानी ऐसे इलाकों में लम्बे समय तक रहना काफ़ी मुश्किल होता है जरा सोचो फिर पुनर्विचार कर प्रस्ताव को वापस लिया जाए और सारी समस्याओं व वैलफेयर को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई अम्ल में लायें।
हमारे बिलासपुर के वैटरन सैनिकों की मांग है कि रोके गये भत्ते को जारी करें 2016 से बढ़ी पैन्शन के एरियर का भुगतान जल्दी जारी किया जाये सैनिकों की लाईफ़ के बारे और वैलफेयर के बारे किसी प्रकार की कटौती न करें जिससे सैनिकों का मनोबल पर अस़र पड़े और देश की रक्षा सुरक्षा कमजोर हो गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।