आवाज़ ए हिमाचल
06 अप्रैल। राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला कोटला को वर्ष 2020-21 के लिए बेस्ट एसएमसी का अवार्ड मिला है। पाठशाला की अध्यापिका अच्छरलता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस पाठशाला की एसएमसी ने प्रथम स्थान हासिल किया जिसके लिए पाठशाला को विभाग की तरफ से प्रशस्ति पत्र व दस हजार रु बतौर इनाम मिले है।स्कूल की मुख्यध्यापिका कृष्णा शर्मा ने कहा कि यह सब एसएमसी के सहयोग के कारण ही मुमकिन हुआ है।स्कूल को समय समय पर एसएमसी का सहयोग मिलता है और एसएमसी स्कूल के बेहतरी के लिए हर समय तैयार रहती है जिसके चलते स्कूल खेल कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में जिला भर में अब्बल रहता है।एसएमसी अध्यक्ष संदीप कुमार ने इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल की शिक्षिकाओ को दिया है जिनकी कड़ी मेहनत से स्कूल तरक्की की राह पर है और जिला भर में यह स्कूल हर गतिविधि में अब्बल आ रहा है। संदीप कुमार ने बताया कि स्वच्छता में भी यह पाठशाला अग्रिणी है। शिक्षिकाओ की कड़ी मेहनत के चलते स्थानीय लोगो ने अपने बच्चे निजी स्कूलों से हटा कर इस पाठशाला में दाखिल किये है और इस पाठशाला में प्री प्राईमरी कक्षा में भी 20 बच्चो ने दाखिला लिया है।