आवाज ए हिमाचल
19 जून। बिलासपुर अस्पताल में जल्द तीन करोड़ की लागत से सीटी स्कैन मशीन स्थापित होने जा रही है। हाल ही में संबंधित टीम ने अस्पताल में मशीन को लगाने के लिए विजिट किया है। पूरे एरिया का जायजा लेने के बाद टीम ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के साथ मिलकर कार्य को लेकर पूरा खाका तैयार कर लिया है। सोमवार से सिविल वर्क शुरू हो जाएगा।
इस बारे में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि सिटी स्कैन की मशीन लगाने को लेकर संबंधित कंपनी की टीम ने जगह का विजिट कर लिया है। सोमवार से जहां सिटी स्कैन की मशीन स्थापित होगी, उस जगह पर कार्य शुरू हो जाएगा। आगामी एक जुलाई से इसकी सुविधा लोगों को देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस मशीन के स्थापित होने से जिला के लोगों काफी सुविधा मिलेगी।