आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
29 नवंबर।अक्सर बिजली का बिल बकाया होने पर उपभोक्ता के घर-संस्थान का कनेक्शन काट दिया जाता है और यह बिजली अफसर नियम की अनदेखी करते हुए करते हैं। कई बार आम उपभोक्ताओं को नियम की जानकारी न होना या फिर विभाग को बार बार बिजली की यूनिट मे खारबी होने की आशंका को लेकर अवगत करवाने के बाबजूद भी शिकायत का निपटारा न करने से वह परेशान होता है। कनेक्शन काटने के नियम के मुताबिक उपभोक्ता को 15 दिन पहले सूचना दी जाती है और फिर उनका बिजली कनेक्शन काटा जा सकता है। इसी तरह की घटना राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरनोडा के साथ घटित हुई। बीते शुक्रवार को पाठशाला के बिजली मीटर का कनेक्शन बिजली विभाग ने बिजली के बिल का भुगतान ने होने के चलते कह कर काट दिया। स्कूल के मुख्याध्यापक विजय सिंह चंदेल ने बताया कि उनके ज्वाइन करने से पहले भी विभाग ने बिजली का बिल बकाया कह कर 5392 रुपय् स्कूल् से वसूल लिए थे। उसके उपरांत बीते वर्षो में कोविड-19 का दौर चला हुया था और उन दिनों स्कूल भी बंद रहे थे । बाबजूद इसके विभाग ने ₹20752 का बिजली का बिल थमा दिया जबकि बिजली इतनी खर्च नहीं हुई थी । स्कूल् कि तरफ से विभाग को उपयोग हुए यूनिट की जानकारी भी उपलब्ध करवाई । फिर भी विभाग मनमानी कर रहा है । उन्होंने बताया कि बिजली का इतना भरकम बिल भरने के लिए विभाग द्वारा कोई बजट नहीं दिया जाता है जबकि स्कूल का बजट 10000 ₹ से ज्यादा नही मिलता । अब बिजली कनेक्शन कट जाने से स्कूल में बच्चों को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो रहा है और छोटे छोटे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब इस घटना को लेकर स्कूल प्रशासन उपायुक्त को अवगत करवाएगा।