आवाज़ ए हिमाचल
06 अगस्त । बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। नितीश ने पटना,नालंदा गया और जहानाबाद जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर गंगा नदी का जलस्तर और बढ़ता है तो इन इलाकों में बाढ़ का खतरा और ज्यादा बढ़ जाएगा।
बाढ़ को नियंत्रित करने के लिए एवं बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए पटना और नालंदा जिले के डीएम और उनके साथ दूसरे अधिकारी जाकर पूरे इलाके का सर्वेक्षण करेंगे। लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य ठीक ढंग से हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटी-छोटी नदियों को जोड़ने से काफी लाभ होगा, पानी का संग्रहण हो सकेगा ।
जहां पानी का संकट होगा वहां इसमें सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि अभी की परिस्थिति में लोगों को हर प्रकार से राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जो भी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं वहां के लोगों को राहत दिलाना और सहायता पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।