आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। नूरपूर विधानसभा ,इंदौरा विधानसभा में समय से पहले आम के पौधों पर अंकुर आना और बेमौसमी बारिश होने से इस बार आम की फसलों पर खतरा मंडरा रहा है।इससे बागबानों के साथ साथ व्यापारी वर्ग जो आम के बगीचों को ख़रीदता है उनके माथे पर चिंता की लकीरें देखने को मिल रही है।
नूरपूर क्षेत्र की बात करें तो जहां बासावजीरा, सुलयाली, थोहड़ा-भलून,जौंटा, भड़वार क्षेत्र ऐसे है जहां आम की बंपर फसल होती है और इस क्षेत्र के बागवानों के लिए यह आय का मुख्य साधन है।
चूंकि इस बार आम का ऑन ईयर सीज़न था और आमों पर बौर भी बहुत ज्यादा था लेकिन बिन मौसम बारिश ने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।आलम यह है कि कई दिनों से चल रहा बारिश का सिलसिला अभी तक नहीं रुक रहा।इससे आमों पर आया बौर काला होना शुरू हो गया है।
बागवान स्प्रे करके पैदावार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह कोशिश कितनी कारगर सिद्ध होगी वो भविष्य बताएगा।बागवानों का कहना है कि सरकार उन्हें कोई दवाई या प्रशिक्षण दे ताकि आम की फसल को पैदावार को बचाया जा सके ।