आवाज़ ए हिमाचल
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में आतंक के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। सोमवार को बांदीपोरा जिले में अधिकारियों ने पिछले साल गिरफ्तार किए गए दो आतंकवादी सहयोगियों की संपत्तियों को कुर्क किया है। आरोप है कि आतंकी मददगारों ने अपने घरों में आतंकवादियों को शरण दी और उन्हें रसद सहायता प्रदान की।
इसी के चलते पुलिस की तरफ से ये कार्रवाई की गई है। पुलिस ने कहा कि गुंडपोरा रामपुरा में आरोपी एजाज अहमद रेशी के पिता अब्दुल मजीद रेशी और चित्तबांडे निवासी आरोपी मकसूद अहमद मलिक के पिता मोहम्मद जमाल मलिक के आवासीय मकान को कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कुर्क किया गया है।
गौरतलब है कि पिछले साल मई में जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि उन्होंने बांदीपोरा जिले में एजाज और मकसूद सहित तीन आतंकवादियों और चार मददगारों को गिरफ्तार करके लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) संगठन के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था।