बद्दी में सरकारी तौर पर नहीं मना दशहरा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

          शांति गौतम बीबीएन 

15 अकतूबर। सरकार द्वारा प्रायोजित बद्दी का  दशहरा इस बार नहीं मनाया गया। जानकारी देते हुए दशहरा कमेटी व ईओ अजमेर ठाकुर  ने बताया कि कमेटी की और से दशहरा नहीं मनाया जा रह है । उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन ने बताया था कि इसके लिए सरकार की ओर से अभी कोई आदेश नहीं है। उन्होंने बताया कि अगली बार दश्हरा धूमधाम से मनाया जाएगा। गौरतलव है कि बद्दी  के दशहरा उत्सव को सरकार  हर साल सरकार द्वारा प्रायोजित यह दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है| उधर  पहाड़ी क्षेत्र राम शहर में विजयदशमी के पर्व पर  बाजार में कम

रौनक देखी गई शहर के क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में निगम एवं निजी बसों में भी नाममात्र के यात्री सफर करते नजर आए स्थानीय  व्यवसाई जोगिंदर कुमार अनिकेत कुमार सोनू राज जितेंद्र चीकू रखा राम टिंकू अशोक   परमजीत राय सुभाष हीरालाल देशराज आशीष रमेश  विजय काका परनानंद महेंद्र कुमार का कहना है की की महंगाई एवं खाद्य पदार्थों एवम बस किरायाओ के भी अधिकतम रेट में बढ़ोतरी के चलते बाजार में आज बहुत ही कम चहल पहल और पहले की अपेक्षा रोजमर्रा की  सेल में भी कटौती आंकी गई|

इसके अलावा बसों में भी बहुत ही काफी ही कम सवारियां आवागमन करती नजर आई यात्रियों का कहना है की बसों के किराए एवं खाद्य पदार्थों में बढ़ोतरी के चलते समीप  की ही दुकानों से ही समान खरीद फरोख्त करने में मजबूर होना पड़ता है |सरकार को चाहिए की किराया में कमी एवं खाद्य पदार्थों एवं रसोई गैस कच्चे तेल पेट्रोल डीजल के रेट भी कम किया जाए लोगों का कहना है की इस महंगाई के दौर में अपनी आजीविका चलानी काफी दुर्बर एवम कठिन पढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *