आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
15 जनवरी।बद्दी,बरोटीवाला, रामशहर एवं साथ लगते अन्य क्षेत्र में करोना बंदिशों के चलते शनिवार को बाजार में आवश्यक वस्तुओं की ही दुकाने,मेडिकल स्टोर,फल सब्जियां,दूध दही एवं विभिन्न मैकेनिक की दुकानें खुली रही, इसके अलावा बाजार में अन्य दुकानें पूर्ण रूप से बंद रही।
बाजार बंद होने के कारण आज हिमाचल पथ परिवहन निगम एवं निजी बसों में भी नाममात्र यात्री ही देखे गए।बाजार में भी बहुत ही कम चहल पहल थी।कोरोना बंदिशों के चलते स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था।
स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी जनक राज शर्मा ने बताया की जिला उपायुक्त कृतिका कुल्हारी के दिशा निर्देशानुसार आवश्यक वस्तुओं मेडिकल स्टोर,दूध दही,फल फ्रूट,सब्जियों ढाबे एवं मैकेनिकल की दुकानें खुली रहेगी बाकी अन्य दुकानें पूर्ण रुप से बंद रहेंगी।