बद्दी क्योरटेक ग्रुप के सुमित सिंगला का पीजीआई संस्थान में भव्य सम्मान

Spread the love

कोविड का तीसरा विश्व युद्ध रक्तदानियों की मदद के बिना नहीं जीता जा सकता था : प्रो. विवेक लाल

आवाज़ ए हिमाचल

स्वस्तिक गौतम, बी बी एन

13 जून। विश्व डोनर डे 2022 जो विश्व भर में रविवार को मनाया गया के अवसर पर उत्तरी भारत के सरकारी अस्पताल पी जी आई के भारद्वाज ऑडिटोरियम में भव्य रूप में उत्तरी भारत के रक्तदानियों को सम्मानित कर मनाया गया।

इस अवसर पर बद्दी के क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला जो अमित सिंगला वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक चेयरमैन भी हैं को सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है के कोविड महामारी के दौरान अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 4 रक्तदान शिविर आयोजित कर सैंकड़ों यूनिट ब्लड पी जी आई में दाखिल मरीज़ों की जान बचने हेतु उपलब्द करवाया था। इस अवसर पर पी जी आई के डायरेक्टर प्रो विवेक लाल ने सुमित सिंगला को सम्मानित करते हुए कहा कि कोविड का तीसरा विश्व युद्ध यदि भारत ने जीता है तो वह हेल्थ वर्कर्स के टीम वर्क और योग्य नेतृत्व में रक्तदानियों की समय पर भरपूर मदद से ही जीता जा सका है।

उन्होंने कहा कि चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के प्रमुख रक्तदानियों और संस्थाओं ने बढ़ चढ़ कर पी जी आई चंडीगढ़ में दाखिल हज़ारों मरीज़ों की जान बचाने हेतु इस आपदा में आगे आये और रक्त दान के 400 के लगभग शिविर लगाए। उन्होंने कहा कि  जिस प्रकार सरहद पर सैनिक लड़ता है परन्तु उसके पीछे देश की जनता का साहस और सहयोग होता है उसी प्रकार कोविड महामारी के दौरान रक्तदानियों का भरपूर सहयोग उन्हें मिलता रहा जिससे पी जी आई की टीम सफलता से इस महामारी से लड़ी और हज़ारों मरीज़ों की जान बचाई जा सकी।

इस अवसर पर सुमित सिंगला ने पी जी आई के डायरेक्टर प्रो विवेक लाल को अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी की और से भविष्य में किसी भी आपदा और आवश्यकता के समय पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा क्योरटेक ग्रुप देश के बेहतरीन मेडिकल संस्थान की टीम के साथ कंधे से कन्धा मिलकर कार्य करेगा और जरूरतमंदों के लिए मेडिसिन व रक्त उपलब्ध करवाता रहेगा।

उल्लेखनीय है कि सुमित सिंगला मैनेजिंग डायरेक्टर क्योरटेक ग्रुप जो कि विश्व भर में गुणवत्ता मेडिसिन निर्माण कार्य में प्रसिद्ध है ने अपने बड़े भाई स्व अमित सिंगला के नाम पर “अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी” का गठन किया था. गत 14 वर्षों में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब क्षेत्र में 2 लाख से अधिक वृक्षारोपण करवा चुके हैं।सोसाइटी द्वारा पर्यावरण के संरक्षण का यह कार्य बीबीएन एरिया के पार्कों, शमशान घाट, स्कूलों, कॉलेजों व सरकारी कार्यालयों करवाया जा चुका है।

इसके अतिरिक्त अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कोविड महामारी के दौरान चार रक्तदान शिविरों का आयोजन करवाया गया जो कि पी.जी.आई. व हिमाचल प्रदेश के हॉस्पिटल में दाखिल कोविड मरीज़ों हेतु रक्त की आवश्यकताओं को पूरा किया। अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हिमाचल प्रदेश में अब तक 22 रक्तदान शिविर आयोजित करवाए जा चुके हैं. कोविड महामारी के दौरान अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आवश्यक दवाओं, सेनेटाइजर, लंगर के साथ साथ मुख्यमंत्री राहत कोष में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जा चुका है। कार्यक्रम में डा रती राम शर्मा, पूर्व निदेशक जगत पाल शर्मा, डा सचेत सहदेव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *