आवाज़ ए हिमाचल
17 फरवरी।विद्युत उपमंडल रे के तहत आते मंड भोगर्वां के गांव हलेड़ में अवैध रूप से प्रयोग हो रही पानी की मोटर व पीवीसी को कब्जे में ले लिया। जानकारी के मुताबिक बिजली बोर्ड को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव हलेड़ में एक व्यक्ति द्वारा बिजली चोरी कर पानी की मोटर चलाई जा रही है।इस पर संज्ञान लेते हुए सहायक अभियंता अनिल धीमान कि अगुवाई में कनिष्ठ अभियंता कृपाल सिंह व अन्य स्टाफ ने उक्त स्थान पर छापामारी की और अवैध रूप से चल रही मोटर को कब्जे में ले लिया।
रोशन दीन गांव हलेड़ के द्वारा मोटर को चलाने के लिए जमीन के अंदर करीब 100 मीटर लंबी तार बिछाई गई थी। जिसके द्वारा बिजली कि चोरी कर मोटर को चलाया जाता था। इसी महीने अन्य बिजली चोरी करने वाले लोगों से अब तक 1 लाख से ऊपर जुर्माना बसूला जा चुका है।सहायक अभियंता अनिल धीमान ने बताया कि उक्त व्यक्ति को कार्यालय में बुलाया गया है और उसकी मोटर व तार को अपने कब्जे में ले लिया गया है और उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि अन्य लोग भी बिजली की चोरी न कर सकें।