आवाज ए हिमाचल
10 फरवरी ।
जिला ऊना की बंगाणा रेंज में वन विभाग ने 92 मौछे अवैध खैर के पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। वन विभाग को इस मामले में सूचना मिली थी कि किसी व्यक्ति ने घर में 92 मौछे खैर की लकड़ी के काट कर घर में छुपा कर रखे हैं।
वन विभाग की टीम ने मलांगढ पंचायत के गांव सोहारी में बिहारी लाल पुत्र बसंत राम के घर में छापेमारी और वहां पर अवैध खैर की लकड़ी बरामद की। इस लकड़ी के बाबत आरोपित कोई वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत करने में नाकामयाब रहा। वन विभाग की पूछताश में खुलासा हुआ कि ये खैर के पेड़ सरकारी भूमि से काटे गए है । वन विभाग ने लकड़ी को कब्जे में लेकर इसकी सूचना पुलिस को दे दी । पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके मलागढ के सरकारी जंगलों की जांच शुरू कर दी है ।
बंगाणा थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि वन विभाग की शिकायत पर बिहारी लाल पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। खैर के मौछे कब्जे में लेकर इनकी जांच की जा रही है ।