फिल्म जगत के प्रसिद्द प्रोड्यूसर अरबाज़ खान का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड यूके लंदन में दर्ज

Spread the love

 एक्टर अरबाज खान के पिता सलीम खान व भाई सलमान खान को भी शीघ्र सर्टिफिकेशन देकर किया जाएगा सम्मानित: सुमित सिंगला

आवाज़ ए हिमाचल 

शांति गौतम, बीबीएन। फिल्म जगत के प्रसिद्द फिल्म निर्माता एक्टर सलमान खान के भाई अरबाज़ खान का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड यू के लंदन में दर्ज हो गया है। आज वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड यू के लंदन हिमाचल चैप्टर के प्रेसिडेंट सुमित सिंगला व् वाईस प्रेजिडेंट पंजाब जसविंदर सिंह चिंदा की तरफ से प्रशिद्ध एक्टर अरबाज़ खान को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड यू के लंदन की गोल्ड एडिशन बुक ऑफ़ दी वर्ल्ड रिकॉर्ड रिलीज की व शाल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड यू के लंदन के हिमाचल प्रदेश प्रेजिडेंट सुमित सिंगला ने कहा की अरबाज खान के पिता सलीम खान, भाई एक्टर सलमान खान को जल्द ही वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड यू के लंदन का सर्टिफिकेशन देकर सम्मानित किया जाएगा।
गौर रहे कि आज छोटे परदे से लेकर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म जगत में इस परिवार का पूरा बोलबाला है। यही नहीं जितना इस परिवार का विश्व में नाम है, परिवार समय-समय पर सामजिक गतिविधियां करवाने में भी आगे रहता है।

इस अवसर प्रसिद्द फिल्म जगत के प्रोड्यूसर अरबाज़ खान ने कहा कि अभी तक हमें  विश्व के दर्शकों से बहुत ज्यादा प्यार प्रेम मिला है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1996 में दर्रार, 2010 में दबंग 1, 2012 में दबंग2, से शूटिंग की शुरुआत की थी, जैसे चुलबुल पांडे, दबंग 1,2,3 को दर्शकों ने सराहा था। जल्दी ही पट्टा सुकला मूवी आ रही है। दबंग 4 की शूटिंग शुरू हो चुकी है और ये मूवी जल्दी ही रिलीज होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसे भीं दर्शकों द्वारा बहुत सराहा जायेगा।

इस अवसर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड यू के लंदन के हिमाचल चैप्टर के प्रेसिडेंट सुमित सिंगला व पंजाब के वाईस प्रेजिडेंट जसविंदर चिंदा ने कहा कि अभी तक फिल्म जगत में प्रसिद्ध एक्टर अमिताभ बच्चन, दलीप कुमार का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड यु की लंदन में दर्ज हो चुका है, जल्द ही संस्था की तरफ से अरबाज खान के पिता सलीम खान, भाई सलमान खान आदि हस्तियों को भी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड यू के लंदन का सर्टिफिकेशन देकर सम्मानित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *