आवाज़ ए हिमाचल
06 अप्रैल। बहुचर्चित वीएस-4 वाहन फर्जीवाड़े में पालमपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सोमवार को पुलिस ने बेंगलुरु से तीन मर्सिडीज (80 लाख रुपये प्रत्येक गाड़ी) व दिल्ली से स्विफ्ट कार बरामद कर कुल 2 करोड़ 40 लाख रुपये के वाहन बरामद किए हैं। साथ ही कालका निवासी 35 वर्षीय अनिल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। आरोपित को शीघ्र पुलिस थाना पालमपुर लाया जाएगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 31 मार्च, 2020 के बाद वीएस-4 वाहनों का पंजीकरण प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन लाइसें¨सग एवं पंजीकरण कार्यालय पालमपुर में नियमों का उल्लंघन कर मार्च 2021 तक पंजीकृत 112 वाहनों को चिह्नित किया गया था।
हालांकि दो वाहन मालिकों की ओर से स्थिति स्पष्ट किए जाने के बाद उनका पंजीकरण सही पाया गया था लेकिन 110 वाहनों का पंजीकरण प्रशासन ने रद कर मामला पुलिस में दे दिया था। बताया जा रहा है कि सभी गाड़ियों की कीमत करोड़ों में है। पुलिस की गिरफ्त में आए दो आरोपित न्यायिक हिरासत में हैं। सोमवार को पुलिस ने तीसरे आरोपित को कालका से गिरफ्तार किया है।
पुलिस पहले भी तीन महंगी गाड़ियों को पालमपुर लेकर आई है और ये दिल्ली व चंडीगढ़ से बरामद की हैं। अब तक पालमपुर पुलिस सात वाहनों को कब्जे में ले चुकी है। इस सिलसिले में प्रशासन ने कार्यालय के एक कर्मचारी को भी सस्पेंड किया है। डीएसपी अमित कुमार ने चार वाहनों को कब्जे में लेने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शीघ्र अन्य वाहनों को भी कब्जे में लिया जाएगा।