आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। जर्मनी और इंटरनैशनल ऑगेनाइजेशन (केएफडब्ल्यू) के एक प्रोजैक्ट की महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। प्रोजैक्ट चम्बा जिले की चुराह फोरैस्ट डिवीजन के तहत सलूणी में चल रहा है। प्रोजैक्ट में बतौर डाटा एंट्री ऑप्रेटर कार्यरत महिला ने अकाऊंटैंट पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर सलूणी के डीएसपी ने मैक्लोडगंज पुलिस थाना में जीरो एफआईआर भेजी है। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि फरवरी के पहले सप्ताह में ऑफिस से जुड़े ऑडिट के संबंध में उन्हें धर्मशाला के सीपीडी ऑफिस में बुलाया गया था, जिस पर वह प्रोजैक्ट के अकाऊंटैंट और एक अन्य महिला कर्मचारी (डाटा एंट्री ऑप्रेटर) के साथ सलूणी से धर्मशाला आई थी। इस दौरान अकाऊंटैंट ने उसके साथ बदतमीजी और छेड़छाड़ की।
संबंधित क्षेत्र में पुलिस ने आरोपी अकाऊंटैंट के खिलाफ आईपीसी की धारा 354ए के तहत मामला दर्ज कर लिया जबकि जीरो एफआईआर के तहत मैक्लोडगंज पुलिस की ओर से भी छानबीन की जा रही है। उधर, मैक्लोडगंज पुलिस थाना के एसएचओ रिंकू सूर्यवंशी ने बताया कि डीएसपी सलूणी की ओर से जीरो एफआईआर मैक्लोडगंज पुलिस थाने में आई है और मामले की जांच की जा रही है।