आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
21 मई: कोरोना संक्रमितों व उनके परिवारों की सहायता के लिए प्रेस क्लब नादौन ने समर्पण संस्था के सहयोग से अपने हाथ आगे बढ़ाएं हैं। यह सहायता जरूरतमंद गरीब परिवारों के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। जानकारी देते हुए प्रेस क्लब नादौन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा तथा समर्पण संस्था की ओर से सोनिया ने बताया कि जिन जरूरतमंद गरीब परिवारों के सदस्य संक्रमित पाए गए हैं उन्हें राशन, दवाई आदि की कोई समस्या आ रही है तो वह प्रेस क्लब के प्रधान सहित बड़ा क्षेत्र में वीरेंद्र गोस्वामी, पंकज वर्मा, अनुज शर्मा, रंगस क्षेत्र के डॉक्टर पंकज राणा, कांगू क्षेत्र में सतीश कुमार तथा रफीक पोसवाल, नादौन बस अड्डा पर शमन कुमार तथा अजय शर्मा व आशु मेहरा के साथ संपर्क कर सकते हैं।
