आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, शिमला
10 दिसंबर।हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को सात और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई,जबकि प्रदेश में कोरोना वायरस के 671 नए मामले आए हैं। मंडी में 154, कांगड़ा 131, शिमला 142, बिलासपुर 66, कुल्लू 53, सिरमौर 35, चंबा 24, किन्नौर 21, हमीरपुर 41 और लाहौल-स्पीति में 4 पॉजिटिव मामले आए हैं।मंडी में तीन संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इनमें मंडी के राजगढ़ निवासी 76 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग महिला, बिलासपुर के घुमारवीं की संक्रमित महिला और सुजानपुर टिहरा हमीरपुर के 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। चंबा अस्पताल में 63 वर्षीय संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया। ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते रैंसरी के एक 43 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। शिमला में 58 वर्षीय व्यक्ति और 58 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत हो गई।
प्रदेश में रिकवरी रेट में सुधार हुआ है। पिछले सप्ताह में रिकवरी रेट 79 फीसदी था। वहीं बुधवार को रिकवरी रेट 81 फीसदी हो गया। मृत्युदर में भी कमी रिकॉर्ड हुई है। यह भी घटकर 1.8 से 1.6 फीसदी है। स्वास्थ्य सचिव ने विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।