आवाज़ ए हिमाचल
21 दिसम्बर। हिमाचल में पंचायत चुनाव की सोमवार को घोषणा हो गई है। पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। 17, 19 और 21 जनवरी को सुबह आठ से शाम चार बजे तक मतदान होगा। पंचायत प्रधान, उपप्रधान, पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए 31 दिसंबर से 2 जनवरी 2021 के बीच नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 4 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 6 जनवरी तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते हैं।
6 जनवरी को ही प्रत्याशियों के अंतिम नाम की सूची और उन्हें चुनाव चिन्ह जारी किए जाएंगे। प्रदेश में 3615 पंचायतों में मतदान होगा। कोरोना महामारी के कारण शारीरिक दूरी को देखते हुए राज्य में पंचायत चुनाव तीन चरण में होंगे। पंचायतों का कार्यकाल 23 जनवरी को पूरा हो रहा है। नगर निकाय व नगर पंचायतों के चुनाव की अधिसूचना पिछले सप्ताह जारी हो चुकी है। नगर पंचायत व नगर परिषद चुनाव के लिए दस जनवरी को मतदान होगा। पंचायत प्रधान से लेकर पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद वार्ड सदस्य का रोस्टर जारी किया जा चुका है।