आवाज़-ए-हिमाचल
………….ब्यूरो,पालमपुर
11 नवंबर : हिमाचल प्रदेश मिल्कफेड ने आगामी त्योहारी सीजन के चलते पालमपुर के संयुक्त कार्यालय परिसर में शुद्ध मिठाइयों का स्टाल लगाया है।


पूरी तरह से शुद्ध और उच्च गुणवत्ता होने के चलते मिल्कफेड के उत्पादों की भारी मांग रहती है। पालमपुर के लोगों को मिल्कफेड की मिठाई उपलब्ध हो सके इसके लिये यहाँ स्टाल लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि हर वर्ष मिल्कफेड प्रदेश के विभिन्न बड़े शहरों व गांवों में भी सोसाइटियों के माध्यम से स्वच्छ गुणवत्ता वाली मिठाइयां उपलब्ध करवाते हैं।


उन्होंने कहा कि पालमपुर के संयुक्त कार्यालय प्रांगण में मिल्कफेड के स्टाल का लाभ आम आदमी को होगा। द्वारा इस अवसर पर तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री मिल्कफेड के मैनेजर वीएम कटोच भी उपस्थित रहे।
