आवाज़ ए हिमाचल
02 नवंबर।हिमाचल के आठ जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मध्य पर्वतीय जिलों में मंगलवार को शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर व लाहौल-स्पीति के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है।
मैदानी जिलों बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना में आठ नवंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है। उधर, जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। रविवार देर रात से बर्फबारी शुरू हुई। सोमवार दिन भर हिमपात होता रहा।
रोहतांग दर्रा और बारालाचा पास सहित मनाली काजा को जोड़ने वाले कुंजम दर्रा में भारी बर्फबारी से रोहतांग दर्रा यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है।