20 हज़ार से कम वेतन वाले कर्मचारियों को दीवाली पर मिलेगा बोनस,राकेस पठानिया ने की घोषणा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

02 नवंबर।वन निगम में जिन कर्मचारियों का वेतन 20 हजार रुपये से कम है, उन्हें दिवाली पर बोनस दिया जाएगा। वन मंत्री राकेश पठानिया ने यह घोषणा की। पठानिया ने कहा कि वन निगम पहली बार प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर लकड़ी के उत्पाद बाजार में बेचेगा। वॉल टाइल्स और अन्य उत्पाद बनाकर बेचे जाएंगे।

इसकी मार्केटिंग के लिए सब कमेटी कर गठन किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अवैध कटान को लेकर भारत सरकार और ईसरो के साथ बात की जा रही है।सेटेलाइट के माध्यम से प्रदेश के जंगलों पर निगरानी रखी जाएगी। जंगलों के अवैध कटान पर भी रोक लगेगी। वहीं प्रदेश में हर एक पेड़ पर निगरानी रखी जा सकती है।

वन मंत्री ने कहा कि वन विभाग की अवैध माइनिंग लीज को रद्द किया जाएगा। वन निगम के निदेशक मंडल की बैठक धर्मशाला में हुई। इसमें निगम की आय को बढ़ाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए। पठानिया ने कहा कि नूरपुर और नाचन में दो प्रोसेसिंग यूनिट लगेंगे। इनमें बड़े लकड़ी के डिपो में फ्लोर टाइल, वॉल टाइल, रूफिंग, टॉपिंग, प्लाई बोर्ड आदि बनाकर निगम के शोरूमों में बेचे जाएगा।


पठानिया ने बताया कि जल्द ही वन निगम में आउटसोर्स पर 32 पद भरे जाएंगे। इसमें से 26 पद चालकों और छह पद क्लर्कों के भरेंगे। इसमें कुछ सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी जोड़ा जाएगा।पठानिया ने कहा कि निगम सोलर ऊर्जा से बिजली पैदा करेगा।

वन विभाग के ऐसे स्थानों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जो पेड़ों से रहित होंगे और बिजली बोर्ड के ग्रिड के नजदीक, ताकि सोलर पैनल से उत्पन्न होने वाली बिजली को सीधे ग्रिड में भेजा जा सके। ये पैनल उन स्थानों पर स्थापित होंगे. जहां दो से तीन फीट तक बर्फ गिरती है। इस संबंध में सभी डीएफओ को एक माह के भीतर ऐसे स्थानों की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *