आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर की आबोहवा में लोगों को सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है। वायु प्रदूषण की खराब स्थिति को देखते हुए सीएम अरविंद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सभी प्राइमरी स्कूल कल से बंद( Primary School Closed) करने का फैसला किया है। उनकी इसके साथ ही, बच्चों की आउट डोर एक्टिविटी भी बंद रहेगी। केजरीवाल ने फौरन केंद्र सरकार से तत्काल इस बारे में कदम उठाने के लिए कहा है।
सीएम केजरीवाल का कहना है कि राजधानी में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए वाहनों पर ऑड-ईवन लागू करने पर विचार किया जा रहा है। वहीं प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने तक दिल्ली के प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण काफ़ी ज़्यादा हो गया है। लोगों को सांस लेने में मुश्किल हो रही है। ये सिर्फ़ दिल्ली की नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत की समस्या है। दिल्ली के अलावा हरियाणा और यूपी के कई शहरों में हवा बेहद ख़राब चल रही है। इसके लिये कई लोकल कारण है। दिल्ली सीएम ने कहा कि पंजाब में पराली जल रही तो इसके लिए हम खुद जिम्मेदार हैं, क्योंकि वहां पर हमारी सरकार है। दिल्ली सीएम ने कहा कि इस मामले में किसानों के साथ मिलकर कई कदम उठाए जाएंगे और अगले साल तक इसके नतीजे दिख जाएंगे।