आवाज ए हिमाचल
गौरव कौशिक, कांगड़ा
20 जुलाई। पुराना कांगड़ा में प्रकृति को हरा भरा, स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें लगभग 17 विभिन्न फलदार और फूलदार प्रजातियों के करीब 42 लगाते गए।यह पौधारोपण वार्ड नंबर 3 के बच्चों के मनोरंजन पार्क, ओपन एयर जिम, भूकंप स्मारक, के साथ-साथ जाडू महादेव मंदिर के प्रांगण में किया गया ।
इस अवसर पर अधिकतर पौधे प्रदेश वन विभाग के सौजन्य से प्राप्त हुए और कुछ फूलदार पौधे स्थानीय जनता से प्राप्त किए गए । नप कांगड़ा की पार्षद पुष्पा चौधरी के नेतृत्व में रमेश चंद्र, शशि भूषण, सुभाष चंद, विनय मिश्रा, सतीश चौधरी राजेश कुमार, साहिल चांग, अशीष चांग, अक्षित, अभिषेक, बलवीर, बीना, ज्योति, कविता, योगिता, पिंकी, रिंपी, किरना, राधा, गोमती आदि ने अपना अपना योगदान दिया और सभी ने इन पेड़ों को संभाल एवं बचाव की शपथ भी ली ।