दुर्घटना में घायल बच्चे का चल रहा है चंडीगढ़ में इलाज
आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। परवाणू में पिछले दिनों झुग्गी में पेड़ गिरने से घायल हुए परिवार के लोगों को प्रशासन ने फौरी तौर पर 5 हजार की राहत राशी सौंपी है। मंगलवार को एसडीएम कसौली गौरव महाजन के निर्देश के बाद नायब तहसीलदार परवाणू कमल कुमार ने यह नगद धनराशी पीड़ित परिवार को सौंपी।
गौरतलब है की इस हादसे में लगभग पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके नाम लालू यादव, वन्दना देवी, पूनम देवी, सत्यम कुमार व शिवम कुमार बताए जा रहे है। शिवम की उम्र लगभग 3 वर्ष बताई जा रही है। यह सभी जिला मऊ उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी हैं और हाल ही में टकसाल स्थित झुग्गी में रहते हैं। हादसे के बाद घायलों को तुरंत परवाणू के ईएसआई अस्पताल लाया गया था जहां इन्हे प्राथमिक उपचार दिया गया। इस दौरान एक बच्चा शिवम जिसकी हालत नाज़ुक थी उसे चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया था। शिवम का अभी भी चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है। एसडीएम गौरव महाजन ने बताया की पीड़ित परिवार को यह सहायता फौरी राहत के तौर पर दी गई है।