आवाज़ ए हिमाचल
06 मई।कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया ने पेपर लीक मामले में प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
पठानिया ने कहा कि जब से भाजपा सरकार देश व प्रदेश में सत्ता में आई है तब से बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा हो रहा है।पहले नौकरियों को बंद कर दिया,उसके बाद युवाओं को नौकरियों से निकाल दिया गया और अब युवाओं को नौकरियां देने के नाम पर सरकार बेरोजगार युवाओं की जेब में डाका डाल रही है और फिर अपने चहेतों के लिए पेपर लीक करवा कर अन्य युवाओं युवतियों से धोखा कर रही है।ये पहला मौका नही है,इससे पहले भी जेओए का पेपर लीक मामला आया था लेकिन सरकार उस पर भी अभी तक कोई फैसला नही ले पाई है।
अब फिर से हिमाचल प्रदेश पुलिस लिखित परीक्षा में पेपर लीक मामला सामने आया है।इससे साफ होता है कि प्रदेश सरकार आंखे बंद करके ये सब करवा रही है।परीक्षा रद्द होने से हज़ारों युवाओं के साथ खिलवाड़ हुआ है।उन्होंने कहा कि जब भी प्रदेश में कोई भर्ती निकली उसमें सरकार की मिलीभगत से ऐसे हथकंडे अपना कर अपने चहेतों को नौकरी देने की कोशिश की है।अब युवाओं का ऐसी सरकार से विश्वास उठ चुका है।