आवाज ए हिमाचल
17 जुलाई। शनिवार को घरेलू स्तर पर पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई, जिससे दिल्ली सहित देश के आधिकांश हिस्सो में इसकी कीमत नए स्तर पर पहुंच गई, जबकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। गुरुवार को पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के साथ नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था।
दिल्ली में शनिवार की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपए और मुंबई में 107.83 रुपए प्रति लीटर के पर पहुंच गई। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अनुसार शनिवार को पेट्रोल में 30 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।