आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
29 नवंबर।पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जुखाला इकाई की द्विमासिक बैठक का आयोजन कोटला गांव में हुआ।इस बैठक की अध्यक्षता इकाई के अध्यक्ष संत राम कश्यप ने की। बैठक के दौरान इकाई के दो सदस्यो के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मोन रखा गया। इकाई अध्यक्ष संत राम कश्यप ने सभी नए सदस्यों का इकाई में स्वागत किया तथा सभी सदस्यों के समक्ष अपनी इकाई की गतिविधियों , जिला कार्यकारिणी तथा राज्य कार्यकारिणी की गतिविधियों से सबको अवगत करवाया।संत राम कश्यप ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय पेंशनर्ज दिवस 17 दिसंबर को जिला मुख्यालय बिलासपुर में मनाया जायेगा, जिसमे 80 वर्ष से अधिक आयु के सभी पेंशनर्ज को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया की इस वर्ष इस सम्मान के लिए जुखाला इकाई से धनि राम शर्मा का नाम अनुमोदित किया गया है।बैठक में प्रदेश सरकार से मांग की गई कि वर्ष 2016 के बाद सेवानिवृत हुए पेंशनर्ज का पुनर्निर्धारण शीघ्र करवाया जाए, ताकि उन्हें भी वितीय लाभ मिल सके। बैठक में 2016 के बाद सेवानिवृत हुए सभी पेंशनर्ज से आग्रह किया गया कि जिन्हें लगता है कि उनके पेंशन पुनर्निर्धारण का मामला विभागाध्यक्ष द्वारा अभी तक एजी कार्यालय नही भेजा गया है, उसकी जानकारी इकाई के अध्यक्ष या सचिव के संज्ञान में लाए। इस बैठक में प्रेम लाल शास्त्री , कैलाश चंद , संत राम , बाल मुकंद , दलीप कुमार , होशियार सिंह , रूप लाल , उमा बंसल , धनि राम शर्मा , कमला देवी , बोहरा राम , दीप राम , तुलसी राम सहित दर्जनों पेंशनर्ज ने भाग लिया।