आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नम्होल को अपने विधायक कार्यकाल के दौरान प्रदान की गई एम्बुलेंस को आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर हरी झंडी दिखाकर जनता को समर्पित किया। गौर तलब है कि राम लाल ठाकुर ने विधायक रहते उक्त एम्बुलेंस हेतु 8.30 लाख रूपए की धनराशि विधायक निधि से जारी की थी। आधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों से सुसज्जित इस एम्बुलेंस का लाभ नम्होल, जुखाला देओथ तथा आसपास के ग्रामीणों को मिलेगा। इस मौके पर राम लाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार जनता को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है तथा हाल ही में क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में कुछ रिक्त पदों पर डॉक्टर्स की तैनाती की गई है। पिछली सरकार के समय स्तरोन्नत किये गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद स्वारघाट में न तो डॉक्टर्स और न ही स्टाफ नर्स की पोस्टें सैंक्शन की, केवल मात्र कागजी घोषणाएं की गई। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी से भी इस मसले को उठाया है तथा शीघ्र ही श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के तहत स्वास्थ्य केन्द्रों एवं क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में रिक्त पदों को भरा जायेगा।
इस मौके पर नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल बिलासपुर की प्रिंसिपल आशा शर्मा की ओर से नर्सिंग स्कूल के रिक्त पदों एवं भवन निर्माण के सन्दर्भ में राम लाल ठाकुर को मांग पत्र दिया गया। जिसके सन्दर्भ बारे में राम लाल ठाकुर ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनि राम शाण्डिल को पत्र भी लिखा है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ. सतीश शर्मा, बीएमओ डॉ सुरेंदर बावा, डॉ कुलदीप ठाकुर, नर्सिंग प्रिंसिपल श्रीमती आशा शर्मा, सब ब्लाक जुखाला के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम लाल गंगड, दिनेश ठाकुर, कुलदीप भड़ोल, परमदीप, कपिल शर्मा इत्यादि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।