आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम (बीबीएन)
7 जनवरी। हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक लीग की नालागढ़ इकाई की विशेष बैठक लीग की नालागढ़ इकाई के अध्यक्ष शिवलाल वर्मा की अध्यक्षता में आज प्रातः 11 बजे नालागढ़ में सैनिक सामुदायिक भवन स्थल पर आयोजित की गई। जिसमें लगभग 25 पूर्व सैनिक शामिल हुए । बैठक में सामुदायिक भवन के निर्माण की प्रगति पर चर्चा की गई। इकाई के अध्यक्ष शिव लाल वर्मा ने बताया कि भवन के निर्माण हेतु स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल द्वारा 10 लाख रु की राशि उपलब्ध करवाई गई है। इसके लिए बैठक में उनका धन्यवाद किया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री के नालागढ़ दौरे के दौरान उनसे मिलकर नालागढ़ में पूर्व सैनिकों के लिए नालागढ़ में कैंटीन सुविधा और ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक खुलवाने आग्रह किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 13 डोगरा के सैनिकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए । इस अवसर पर लीग के अध्यक्ष शिवलाल वर्मा के अलावा सचिव कैप्टन कमल कुमार, सूबेदार मेजर रूपलाल चंदेल, सूबेदार मेजर सुभाष चंद्र, सूबेदार मेजर शामलाल चौधरी, नायब सूबेदार रामलाल ठाकुर, इत्यादि मौजूद थे ।