01 अक्तूबर । आज विस्ताडोम एक्सप्रेस में कालका से शिमला पहुंचीं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पोती सुचिस्मिता ने कहा कालका-शिमला रेलवे ट्रैक बेहद खूबसूरत है। यहां की सुंदरता स्विट्जरलैंड से कम नहीं है। पहाड़ों के बीच जब ट्रेन गुजरती है तो ऐसा लगता है मानों प्रकृति हमें अपने अंदर समा रही है।
उन्होंने कहा ट्रेन में सफाई व्यवस्था उन्हें बहुत बढ़िया लगी है। सुचिस्मिता ने आगे बताया कि जितना सुंदर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक है, उतना ही सुंदर शिमला रेलवे स्टेशन भी है। उन्होंने बताया कि वह ऑफिशियल टूअर कि वजह से शिमला आईं हैं। 4अक्तूबर को वापस दिल्ली लौटेंगी।
प्रोटोकाल के तहत उन्हें विस्ताडोम कोच में सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई थी। ट्रेन के शिमला पहुंचने से पहले ही सुरक्षा कर्मी भी रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे। इस दौरान आरपीएफ और रेलवे पुलिस के जवान भी उपस्थित रहे।