आवाज़ ए हिमाचल
24 मई।पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने रिडकमार,लंज,लपियाणा व शाहपुर के बाद अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चड़ी को भी दवाइयां सहित अन्य सामग्री भेजी है।मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने यह सामग्री अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से पीएचसी चड़ी की डॉक्टर रुचि शर्मा को सौंपी है।
मानकोटिया ने चड़ी अस्पताल के लिए आइवरमेक्टिन,विटामिन सी,जिंक डॉक्सीसाइक्लिन,पैरासिटामोल,N5 मास्क,ऑक्सीमीटर व सैनिटाइजर सहित अन्य आवश्यक सामग्री भेजी है।मानकोटिया ने कोरोना महामारी के दौरान अपनी सेवाएं दे रहे चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है।मानकोटिया ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मानव हित व समाज हित में सभी को सरकार,प्रशासन व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।उन्होंने कहा कि उन्होंने शाहपुर,लंज,लपियाणा,रिडकमार व चड़ी स्वास्थ्य केंद्रों को दवाइयां, मास्क,सैनिटाइजर, स्प्रे पंप,पीपीई किट्स व अन्य सामग्री भेजी है तथा उनका यह क्रम आगे भी चलता रहेगा।
इस मौके पर चड़ी पंचायत की प्रधान सुदेश कुमारी,पूर्व उपप्रधान रवि राणा,उप प्रधान पंकू,पंचायत समिति रैत के पूर्व चेयरमैन परस राम अत्री, सूबेदार मेजर कमल राणा,सूबेदार पीआर शर्मा,पूर्व उपप्रधान ठारू रशपाल पठानिया,सूबेदार कृष्णा चौहान,अभिमन्यु वर्मा व लाल सिंह राणा मौजूद रहे।