आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम चंबियाल,धर्मशाला
25 नवंबर। पुलिस मैदान धर्मशाला कांस्टेबल की भर्ती के दौरान 11 सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन से नजर रखी जा रही है। जिला कांगड़ा पुलिस कांस्टेबल के 293 पदों के लिए बुधवार को पुलिस मैदान धर्मशाला में शुरू हुई भर्ती का आज दूसरा दिन है। सुबह ही युवक भर्ती के लिए पुलिस मैदान पहुंचने शुरू हो गए तो कुछ टैक्सी लेकर तो कुछ युवा अपने निजी वाहनों से धर्मशाला पहुंचे। वहीं इसी के साथ ढाबे व जलपान की दुकानों में भी दुकानदारों की आमदनी बढ़ गई है। पुलिस भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
भर्ती प्रक्रिया परिसर में कुल 11 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। वहीं पुलिस मैदान की ड्रोन से बारीकी से निगरानी सुनिश्चित की जा रही है। पुलिस भर्ती के लिए आने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को अल्पाहार जलपान व कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकाल किट प्रदान की जा रही है, जिसमें एक सैनिटाइजर, दो मास्क, एक जूस, एक पानी की बोतल, एक पैकेट बिस्किट व दो केले दिए जा रहे हैं।
पहले दिन की भर्ती में 493 ने पास किया है मैदान : –
पहले दिन 1146 पुरुष उम्मीदवारों को बुलाया गया था। सुबह छह बजे शुरू हुई मैदान प्रक्रिया के लिए 1146 पुरुष उम्मीदवारों में से 931 उम्मीदवार पहुंचे। इसमें 493 युवा शारीरिक क्षमता एवं मैदान पास कर पांए, जबकि 438 बाहर हो गए। इसमें लंबाई के माप में 135, छाती के माप में 38, लंबी कूद में 58, ऊंची कूद में 170 व 37 युवा दौड़ ही पास नहीं कर पाए।
293 पदों के लिए करीब 50 हजार ने किया है आवेदन
जिला कांगड़ा पुलिस कांस्टेबल के 293 पद हैं। इसमें पुरुष कांस्टेबल के 205, महिला कांस्टेबल की 68 व पुरुष चालक के 20 पद हैं। इन पदों के लिए विभाग के पास 49 हजार 926 आवेदन प्राप्त हुए हैं। पुरुष कांस्टेबल के लिए 36 हजार 793 आवेदन प्राप्त हुए हैं ।