आवाज़ ए हिमाचल
20 दिसंबर । हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्रिया के बीच एक अलग प्रकार ही मामला प्रकाश में आया है। पुलिस चालक पदों की भर्ती के तहत पुलिस विभाग की ओर से युवाओं को आवेदन प्रपत्र जमा करवाते समय एलएमवी का ऑप्शन प्रदान करने के साथ ही युवाओं को एडमिट कार्ड जारी कर शारीरिक परीक्षा में भाग लेने के लिए भी बुला लिया, लेकिन मौके पर ट्रायल देने पहुंचे युवाओं को बाहर कर दिया गया।
इससे पुलिस चालक पद भर्ती में भाग लेने आए युवाओं में काफी गुस्सा देखने को मिला। धर्मशाला पुलिस मैदान में गुस्साए युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए हैं। युवाओं ने कहा कि जब हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस की मान्य था तो आवेदन करने के दौरान एलएमवी का विकल्प क्यों दिया गया था। इतना ही नहीं उनके एडमिट कार्ड भी जारी किए गए और,
अब अंतिम मौके पर उन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया, जो कि सरासर गलत है। भर्ती में पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि यहां पहुंचने पर ऐसा कहा जा रहा है, तो उनके आवेदन स्वीकार नहीं करने चाहिए थे। यही नहीं, इस दिशा में एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए। युवाओं ने मांग उठाई है कि उन्हें सामान्य कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए मौका दिया जाए।